LatestNational

Mela Moments contest : फोटो शेयर करें और जीतें ईनाम

संस्कृति मंत्रालय की ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता: मेलों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें और पाएं इनाम

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Mela Moments contest मेलों में युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता की शुरुआत की है। संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने 3 अक्टूबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में आयोजित दुर्गोत्सव के दौरान इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Mela Moments contest

पीएम मोदी की पहल से शुरू

पीएम मोदी ने जुलाई में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संस्कृति मंत्रालय जल्द ही एक प्रतियोगिता शुरू करेगा, जहां मेलों में सबसे अच्छी तस्वीरें भेजने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को संस्कृति मंत्रालय ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता की शुरुआत की है।

Mela Moments contest : युवा पीढ़ी को संस्कृति को लेकर सजग करना

संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “एक ओर, भारत में गंगा स्नान जैसे मेले क्षेत्र विशेष की पहचान और मान्यताओं को उजागर करते हैं, तो बैसाखी जैसे मेले अवसरों पर आधारित हैं और यहाँ रामलीला और दशहरे जैसे ऐतिहासिक मेले भी हैं।” उन्होंने आगे कहा, इन मेलों में खासकर युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए‌ उन्हें अपनी संस्कृति और परंपराओं को लेकर अधिक सजग बनाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है ।

मेलों के भारत से रिश्ते



भारत जैसे धार्मिक एवं बहुसंस्क्रतिक देश में साल के बारहों महीने तक मेलों का आयोजन चलता रहा हैं। भारत को मेलों का महासागर कहा जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहाँ अनेक पंथ, सम्प्रदाय और संस्कृति के लोग वास करते हैं और सबकी अपनी भाषा, वेशभूषा और खानपान के तौर-तरीके हैं। और समय समय पर विविध स्थानों पर मेले लगते हैं । तीज त्योहार, पर्व, उत्सव और जयंती के मौकों पर मेलों का आयोजन किया जाता हैं। वही कुछ सांस्कृतिक मेलों का आयोजन राज्य सरकारे व विभिन्न संस्थान करते हैं। मेले देश को एक सूत्र में पिरोने के साथ ही, स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता देशवासियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को बेहतर तरीके से जानने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ कई आकर्षक इनामों को भी जीतने का बेहतरीन मौका देता है।

मेलों की फोटो शेयर कर पा सकते हैं इनाम

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को अपने आस-पास आयोजित होने वाले मेलों में घूमना होगा और उससे जुड़ी तस्वीरें सो
शल मीडिया पर साझा करते हुए, संस्कृति मंत्रालय को भी अनिवार्य रूप से टैग करना होगा।

विजेताओं की घोषणा होगी प्रत्येक महीने

इस प्रतियोगिता को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है । हर श्रेणी में 3 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि प्रतियोगिता की इनाम राशि 30 लाख रुपये तक हैं। विजेताओं की घोषणा प्रत्येक महीने की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *