Asansol जेल में पहुंची ईडी की टीम
मवेशी तस्करी मामले में सहगल हुसैन से हो रही पूछताछ
बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गा पूजा बीते ही पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी आए एक बार फिर से सक्रिय हो गई है आज सुबह आसनसोल जेल में ईडी के 6 अधिकारी सहगल हुसैन से पूछताछ के लिए पहुंचे ‘शुक्रवार की सुबह आए ईडी के अधिकारियों में 6 में से 2 दिल्ली के बताए जाते हैं। 4 लोग जेल में दाखिल हुए। उनके पास लैपटॉप हैं।
खबर है कि सहगल हुसैन से पूछताछ की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। ईडी को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत से पूजा से पहले गौ तस्करी मामले में पूछताछ की अनुमति मिली थी. और फिर जेल में ईडी अधिकारियों का आगमन।सहगल हुसैन से यह जानने के लिए पूछताछ की जाएगी कि एक राज्य पुलिस कांस्टेबल के रूप में उनकी संपत्ति का क्या हुआ।