ASANSOL

Asansol में नबी दिवस पर जुलूस ए मोहम्मदी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में  पवित्र नवी दिवस के मौके पर आज जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। विभिन्न िहिस्सों में जुलूस में बड़ी संख्या में इस्लाम धर्म को मानने वाले श्रद्धालु शामिल हुए जुलूस को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे 

आसनसोल शहर में  बस्तीन बाजार मोड़ पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से एक शिविर लगाया गया था यहां से जुलूस में शामिल लोगों की सेवा की गई उनको पानी और ठंडा पिलाया गया इस मौके पर अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर सैयद मोहम्मद अफरोज दानिश अजीज राजू अहलूवालिया एक मंच पर दिखे और सबको एकता और भाईचारे का पैगाम दिया। नगर निगम मोड़, हट्टन रोड मोड़ तथा आश्रम मोड़ में भी कैंप लगाया गया। आश्रम मोड़ में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम उल हक, पूर्व एमआईसी रबिउल इस्लाम, आलिया फिरोज, जोएब सलीम विक्की आदि मौजूद थे। आसनसोल के रेलपार से एक जुलूस निकाला गया ह जुलूस आश्रम मोड़ तक गया फिर वापस रेलपार आया।  वहीं रेलपार में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाम सरवर, शमी मास्टर, वसीम खान आदि मौजूद थे।

जुलूस में शामिल टीएमसी नेता रवि उल इस्लाम ने कहा आज के दिन को पूरी दुनिया में इस्लाम को मानने वाले लोग मनाते हैं इसी क्रम में आज आसनसोल में भी रेल पार से एक जुलूस निकाला गया जिसे जुलूस ए मोहम्मदी कहते हैं उन्होंने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इस दुनिया को अशांति और संघर्ष से बचाने के लिए हुआ था उनका संदेश सिर्फ इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए नहीं था यह सभी के लिए था । उनका मकसद पूरी दुनिया में अमन शांति और भाईचारा कायम करना था

बर्नपुर में नौजवान अहले सुन्नत कमेटी की ओर से भी जुलूस निकाला गया। रानीगंज, नियामतपुर, समेत विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों हजार की तादाद में लोग शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *