AMC POLLASANSOL

तृणमूल ने शिल्पांचल में किया है चौतरफा विकास : मलय घटक

वार्ड संख्या 44 और 55 में तृणमूल प्रत्याशी के चुनावी सभा में पहुंचे मंत्री 

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 44 के प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी के समर्थन में नया धर्मशाला और वार्ड संख्या 55 के कुमारपुर में जीटी रोड स्थित मनोज सिनेमा हॉल समीप चुनावी सभा का आयोजन किया गया। मौके मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक थे। इस मौके पर वार्ड 44 में जगदीश शर्मा, जगदीश केडिया, शिव प्रसाद भगत, बिमल जालान, राकेश केडिया, मुकेश झा समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 

शिल्पांचल में चौतरफा विकास


 मंत्री श्री घटक ने कहा कि राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आज राज्य सहित शिल्पांचल में चतुर्दिक विकास कार्य हुए हैं। आज आसनसोल में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, निर्माण सभी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुए हैं। आसनसोल के जिला अस्पताल को मल्टी सुपर स्पेशलटी अस्पताल में विकसित किया गया। जहां सभी को विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्गदर्शन में उपचार के साथ निःशुल्क दवा दी जा रही है। राज्य में शिक्षा को पूरी तरह निःशुल्क कर दिया गया है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जरूरत मंद परिवारों के बच्चे भी अपने उच्च शिक्षा के सपने को साकार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कन्याश्री, रूपश्री, सबूजश्री कई योजनाएं हैं। जिससे राज्य के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि आसनसोल में भी समुचित विकास हुए हैं। इस दौरान मंत्री मलय घटक ने सभी तृणमूल कर्मियों को एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से कहा की राज्य की ममता सरकार हमेशा जन हित के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को और मजबूत करने के लिए सभी तृणमूल कर्मी को आम जनता के घर-घर जाकर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहित योजना को लोगो तक पहुंचाए। उन्होंने कहा की तृणमूल की सरकार ने पश्चिम बर्धमान जिले के साथ राज्य में चौतरफा विकास किया है। 


कुमारपुर की सभा में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजित घटक, वार्ड संख्या 55 ले तृणमूल प्रत्याशी दीपा चक्रवर्ती, वार्ड अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती, भानु बोस, एसएम जकी, गुलसनोवर, मो. कैफुल, मो. अब्दुल सहित तृणमूल कार्यकर्ता और सैकड़ो स्थानीय लोग मोजूद रहें। सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उनके स्वागत में फूल बरसाये गये।

Durgapur मेनगेट में तृणमूल कार्यालय बनाने को लेकर बवाल, दो गुटों के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

Leave a Reply