Total Gas : धादका में कर्मशील गैस डिस्ट्रीब्यूटर का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के रेलपार इलाके में टोटल गैस नए डिस्ट्रिब्यूटर कर्मशील गैस एजेंसी का उद्घाटन हुआ । आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर दुकान का उद्घाटन किया इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी के अलावा जोगिंदर यादव, प्रमोद सिंह, चंद्रभान सिंह, रवि चटर्जी, मुकुल चटर्जी, दुकान मालिक जीवन कर्मशील, जयंत कर्मशील राधे-राधे के गोलू गुप्ता, लल्ला सिंह, गौरव कुशवाहाआदि उपस्थित थे
इस मौके पर दुकान के मालिक जीवन कर्मशील ने बताया कि यह टोटल गैस का डिस्ट्रिब्यूटरशिप है और वह आसनसोल क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर हैं जो कि आसनसोल चितरंजन बराकर जमुरिया तक के क्षेत्र में फैला हुआ है । ने बताया कि यहां घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस उपलब्ध है जीवन कर्मशील ने बताया कि टोटल गैस 12 किलो के सिलेंडर 8 किलो के सिलेंडर और 17 किलो के सिलेंडर में उपलब्ध होंगे आज इनकी कीमत भी काफी किफायती है इस गैस के कनेक्शन के लिए सिर्फ एक आधार कार्ड ही काफी है
कंपनी में सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी उनके कंपनी का गोदाम पास में ही बाईपास के किनारे बनाया गया है जिससे हमेशा गैस की उपलब्धता बनी रहेगी उन्होंने दावा किया कि टोटल कंपनी के गैस के 12 किलो का सिलेंडर में गैस कंपनियों के 14 किलो के सिलेंडर के बराबर चलेगा इससे न सिर्फ पैसों की बचत होगी बल्कि समय की भी बचत होगी क्योंकि टोटल कंपनी के गैस में ज्वलनशील क्षमता ज्यादा है इससे जो खाना अन्य गैस पर 1 घंटे में बनता है वह टोटल गैस पर पकाने से 45 मिनट में बन जाएगा यानी कि 25% गैस की बचत होगी इससे खाना बनाने में जिस तरह से महिलाओं इस समय की बचत होगी ठीक उसी तरह पैसे की बचत होगी क्योंकि एक सिलेंडर काफी लंबे समय तक चलेगा