Asansol ओवरलोड बालू ट्रकों से सड़क हुई जर्जर, भड़का आक्रोश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल दक्षिण थाना के डामरा वर्कशॉप क्षेत्र में बालू के ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क की स्थिति बदहाल है. स्थानीय निवासियों ने रेत से लदे कई वाहनों को रोक कर विरोध किया है. क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की है कि दामोदर नदी तट से बड़े ट्रकों द्वारा बालू ले जाया जा रहा है. इस सड़क पर ले जाने से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221012-WA0007-500x275.jpg)
लोगों का आरोप है कि यहां ओवरलोड बालू ट्रकों के कारण सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है इसलिए इस दिन रेत से लदी एक कार को रोका गया और विरोध किया गया। उन्होंने मांग की कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए। इसके पहले भी गांव वालों ने आन्दोलन किया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब भी बालू की ओवरलोड ढुलाई धड़ल्ले से जारी है। लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।