West Bengal : लाखों की नकदी के साथ स्टेशन पर पकड़ाया युवक
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( Cash Recovered In West Bengal ) पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। कोलकाता के निकट नैहट्टी रेलवे स्टेशन पर एक युवक के पास से लाखों रुपये नगद बरामद किए। मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी द्वारा पकड़े गये युवक से करीब 61 लाख रुपए बरामज किये गये। । रेलवे पुलिस से सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। नोट गिनने की मशीन भी साथ में लेकर आये। आयकर विभाग और पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि युवक को इतनी नकदी कहां से मिली ? इसका उद्देश्य क्या था ? पूछताछ में , युवक के बयान में विसंगति से जांचकर्ता भ्रमित हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसारमंगलवार दोपहर नैहट्टी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की टीम जांच अभियान चला रही थी। । उस समय अप कल्याणी लोकल ट्रेन से उतरे एक युवक पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोका और छानबीन शुरू की। उसके बैग से मोटी रकम बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम अभिषेक सोनकर उर्फ रोहन है। उम्र 24 साल। इतने पैसे कहां से लाए अभिषेक ने जवाब दिया कि कभी-कभी पैसे लेकर सफर करते हैं। लेकिन वह पैसे के स्रोत के बारे में कोई जवाब नहीं दे सका। उसके पास से 10 रुपए का एक फटा हुआ नोट मिलने की सूचना भी है। जिससे लग रहा है कि यह रुपये वह किसी को देनेवाला था, उसके बदले में उसे कुछ लेना था या फिर सिर्फ नोट पहुंचाने के लिए यह फटा नोट कोड था।