Asansol : प्रभु छठ घाट पर तैयारियों में जुटा ली क्लब, समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में पूजा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आस्था के महापर्व छठ को लेकर जहां आसनसोल नगरनिगम द्वारा विभिन्न स्तर से तैयारियां की जा रही है। वहीं विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी तैयारियों में जुट गये है। कल्ला स्थित प्रभु छठ घाट में प्रत्येक वर्ष समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ( Krishna Prasad ) द्वारा ली क्लब ( Lee Club ) के माध्यम से लाखों रुपये खर्च कर सुविधा के इंतजाम किये जाते हैं। इस बार भी घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के इंतजाम का कार्य समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है। आज घाट पर विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई।
उन्होंने कहा कि यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ के दौरान आते हैं। । इसी को देखते हुए घाटों की सफाई के साथ-साथ घाटों की ओर जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य भी करा रहे हैं। ताकि घाट तक जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इस दौरान शिक्षक विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, सुदीप पांडेय आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष यहां कृष्णा प्रसाद ने देवभूमि हरिद्वार से गंगाजल लाकर भव्य आयोजन किया था। आश्रम मोड़ से घाट तक सजावट की गई थी। हजारों श्रद्धालुओं में साड़ी बांटे थे।