ASANSOL

Asansol में फंसे 60 तीर्थयात्री, छोड़कर भागा टूरिस्ट बस

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल में 60 तीर्थयात्रियों को छोड़कर टूरिस्ट बस लेकर ट्रैवेल एजेंट फरार हो गया। मदद के लिए भटकते हुए वह लोग आज दक्षिण थाना पहुंचे।  आसनसोल में फंसे तीर्थयात्रियों ने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर से तीर्थयात्रियों को लेकर बस निकला था।

पीड़ित यात्रियों ने कहा उनलोगों को सिलीगुड़ी के एक ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से यह गाड़ी भ्रमण के लिए बुक कराई थी जिसमें 60 तीर्थयात्री सवार थे। उन्हें तपोवन, बाबा धाम, गंगासागर एवं अन्य कई तीर्थ स्थलों  के दर्शन के लिए जाने के लिए समझौता हुआ था लेकिन 2 दिन पहले रात 11:00 बजे इस टूरिस्ट बस ने हमें आसनसोल के घाघरबूढ़ी मंदिर में उतार दिया उसके बाद से हम लोग फोन कर रहे हैं फोन नहीं उठाया जा रहा है 

हम लोग अत्यंत गरीब तबके के एवं पिछड़े इलाकों के लोग हैं गांव के लोग हैं हमें क्या करना है क्या नहीं कुछ नहीं समझ में आ रहा आज इसीलिए  आसनसोल के दक्षिण थाना में आए हैं शिकायत करने ताकि हम लोगों को न्याय मिल सके फिलहाल हम लोग घाघरबूढ़ी धर्म चक्र में आश्रय लिए हुए हैं और वहीं पर रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही , धर्मचक्र के रूपेश साव, मदन ठाकुर आदि ने बताया की इन तीर्थयात्रियों को लगातार धर्म चक्र रहने और खाने की व्यवस्था कर रहा है थाने में आए हैं ताकि इन को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *