ASANSOL

Asansol में DUARE SARKAR Camp 1 नवंबर से पढ़ें कहां लगेंगे 

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Duare Sarkar Camp in Asansol) आसनसोल नगरनिगम इलाके में आगामी एक नवंबर से दुआरे सरकार कैंप की शुरूआत होगी। इसे लेकर मेयर बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में विभिन्न संंबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जिन्हें लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं आया है, स्वास्थ्य साथी में नाम नहीं है। वह आवेदन कर सकेंगे। एक नवंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बोरो इलाके में कैंप होंगे। दो चरणों में कैंपों का आयोजन किया जायेगा।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि Duare Sarkar जिले के प्रत्येक पंचायत, नगरनिगम, बीडीओ कार्यालय में कैंप आयोजित किये जायेंगे। इन कैंप के माध्यम से पुराने सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कृषकबंधु(नया), निशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना (पासबुक अपडेट), कृषि जमीन का म्यूटेशन एवं रिकार्ड में छोटी गलतियों का संशोधन, नये बैंक खाता खोलने तथा आधार संबंधित सहायता भी मिलेगी। यहां इन योजनाओं के लिए लाभुक आवेदन कर पायेंगे।

देखे Asansol में DUARE SARKAR Camp किस वार्ड का कहां होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *