Asansol दक्षिण थाना के पीछे मोबाइल चोर पकड़ाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना के पीछे कास्मेटिक उत्पाद की थोक दुकान से शुक्रवार को मोबाइल चोरी के कुछ देर बाद ही आरोपित को पकड़ लिया गया। चोरी की घटना दुकान के कर्मचारियों ने सीसीटीवी में देखकर चोर को रंगे हाथों पकड़ा। उसके बाद आरोपित को खंभे में बांध के रखा और पिटाई भी की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।




दुकानदार की महिला कर्मचारी ने बताया पहले भी कई बार यहां पर इस तरह की घटना हो चुकी है । दुकान में मोबाइल चार्ज में लगाया हुआ था, आरोपित उसी को उठा कर भाग रहा था, तभी उनके सहयोगी ने सीसीटीवी में देख लिया और लोगों की सहायता से चोर को पकड़ लिया गया । हम लोग चाहते हैं इस तरह की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाए । वहीं सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आसनसोल दक्षिण थाना के ठीक पीछे मात्र 200 मीटर की दूरी पर यह दुकान है। अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ रहा है।