ASANSOL

जिला अस्पताल की चिकित्सा सेवा सुधारने के लिए पीस इंडिया ने सीएम को लिखा पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था पीस इंडिया के चेयरमैन फिरोज खान एवं अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने आसनसोल जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवा बेहतर करने तथा अस्पताल के चिकित्सकों तथा नर्स द्वारा मरीज और परिजनों से मधुर व्यवहार करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिरोज खान ने कहा कि जिला अस्पताल को करोड़ों रुपये खर्च कर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बना दिया गया है। लेकिन आज भी यहां चिकित्सकों की कमी है। विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। ट्रामा केयर नहीं है। वहीं अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी एवं अन्य कर्मी परिजनों तथा उनके कर्मियों से व्यवहार सही से नहीं करते हैं। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply