नियामतपुर में इनोवा के धक्के से एक की मौत, जीटी रोड जाम
बंगाल मिरर, कुल्टी : नियामतपुर में इनोवा के धक्के से एक की मौत, कई घायल। आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर में जीटी रोड पर इनोवा के धक्के से कई लोग घायल हो गए घायलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसकी पहचान अकबर अली के रूप में हुई है वह हुसैन नगर का निवासी बताया जाता है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया वह लोग वाहन पकड़ कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे करीब 1 घंटे तक जीटी रोड पर आवागमन बाधित रहा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा।




बताया जाता है कि लच्छीपुर से कुल्टी की ओर इनोवा वाहन जा रहा था उसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने कई लोगों को धक्का मार दिया इसी हादसे में टायर मिस्त्री अकबर अली की मौत हो गई गौरतलब है बीते कई दिनों से देखा जा रहा है कि शिल्पांचल में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है लोगों की मांग है कि जो लोग शराब पीकर या अधिक तेज गाड़ी चलाते हैं पुलिस उन पर कार्यवाही करें सिर्फ बिना हेलमेट जाने वालों को बेवजह परेशान करने के बजाय पुलिस ठोस कार्रवाई करें