ASANSOL

Asansol : अवैध गोदाम, सरकारी जमीन पर कब्जा देख मेयर दंग, कहा होगी कार्रवाई

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 13 के बागबंदी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, अवैध गोदाम देखकर  मेयर बिधान उपाध्याय के नेतृत्व में नगरनिगम अधिकारियों की टीम दंग हो गई। मेयर के नेतृत्व में टीम ने कल  बागबंदी इलाके का निरीक्षण किया था। मेयर के निरीक्षण से इलाके के भू माफिया और अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया। मेयर ने स्पष्ट कहा कि किसी तरह का अवैध कब्जा और निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड में अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान यह देखा गया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। उसे प्लाट बनाकर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता के हित में ही किया जा रहा है क्योंकि अगर सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करके किसी व्यक्ति को बेचा जाता है तो वह व्यक्ति भी उस जमीन पर कोई निर्माण नहीं कर पाएगा। क्योंकि उस जमीन पर निर्माण करने के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से प्लान को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। इसके साथ ही इस क्षेत्र में जो भी बिना प्लान के निर्माण किए गए हैं उनको भी तोड़ा जाएगा।

उन्होंने साफ कहा कि अब आसनसोल नगर निगम एक्टिव मोड में आ गया है और अब जहां कहीं भी अवैध निर्माण प्रमाणित होगा उसे तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के दौरे के दौरान जहां जहां आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी गए थे। उन सभी को बुधवार को आसनसोल नगर निगम आकर वह जो भी निर्माण कर रहे हैं या कर चुके हैं उसके दस्तावेज पेश करने को कहा गया है । मेयर ने आम जनता से भी सावधान रहने की अपील की और जांच पड़ताल के बाद ही भवन या जमीन खरीदने का अनुरोध किया। अभियान के दौरान आसनसोल नगर निगम के घोषित उप मेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, पार्षद डा. देवाशीष सरकार, कार्यपालक अभियंता उज्जवल बनर्जी, सहायक अभियंता शुभाशीष दे आदि उपस्थित थे

One thought on “Asansol : अवैध गोदाम, सरकारी जमीन पर कब्जा देख मेयर दंग, कहा होगी कार्रवाई

  • Nighat Tarannum

    It’s a good news because of this there were a lot of people doing illegal activities

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *