Asansol : युवाओं को सेना में भर्ती के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आज अपने गोधूलि स्थित आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर उनके साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पश्चिम बर्दवान शाखा के पदाधिकारी आरके श्रीवास्तव भी मौजूद थे इस मौके पर उन्होंने कुछ अहम जानकारी दी उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए जिस प्रशिक्षण की जरूरत होती है इस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा




उन्होंने बताया कि क्योंकि इस संगठन में जो भी सदस्य हैं वह पूर्व सैनिक है इसलिए उनको सेना के विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती होने के लिए किस चीज की जरूरत होती है उनको पता है और जब इनके जरिए आसनसोल के युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा तो इनको जरुर कामयाबी मिलेगी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि उनके संगठन का मकसद है राष्ट्र सेवा उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और वह अपने संगठन में चरित्रवान व्यक्तियों को ही जोड़ना चाहते हैं जो देश सेवा की भावना अपने दिल में रखते हैं
आरके श्रीवास्तव ने कहा की उन्होंने इससे पहले भी आसनसोल का दौरा किया था तब से ही वह इस तरह का कोई कार्यक्रम करना चाहते थे उन्होंने जितेंद्र तिवारी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनके संगठन को यह मौका दिया उनका साफ कहना था कि उनका यह संगठन पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है वही जितेंद्र तिवारी ने बताया की वह इस संगठन से जुड़ कर इस संगठन में जो पूर्व सैनिक हैं देश के प्रति उनके जज्बे का सही इस्तेमाल कर आसनसोल के युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहते हैं उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से यह प्रक्रिया शुरू होगी इसके लिए उन्होंने एक नंबर भी जारी किया जिस नंबर पर फोन या व्हाट्सएप करके आसनसोल रानीगंज जमुरिया आदि इलाकों के युवा प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं जब 100 के करीब नामों का पंजीकरण हो जाएगा तो इस संगठन के सदस्यों द्वारा युवक-युवतियों को सेना में भर्ती के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जितेंद्र तिवारी ने जो नंबर जारी किया वह है 7029188605।
जितेंद्र तिवारी ने कहा कि 25 तारीख से नंबर एक्टिवेट हो जाएगा इस नंबर पर फोन करके या व्हाट्सएप करके कोई भी अपनी सारी जानकारी भेज सकता है और इस परियोजना के लिए उसका पंजीकरण हो जाएगा वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में आरके श्रीवास्तव ने बताया कि आज पाकिस्तान से बड़ी चुनौती चाइना की तरफ से मिल रही है और इसके लिए देश की सेना को नए तरीके से सजाना होगा देश की सेना में नई ऊर्जा का संचार करना होगा और उनका संगठन यही करना चाहता है