ASANSOL-BURNPUR

Burnpur : ‌विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

रोजी को प्रताड़ित करने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ

बंगाल मिरर, बर्नपुर : आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के हुसैननगर में मंगलवार दोपहर एक महिला का शव फंदे में लटका मिलने की घटना को लेकर सनसनी फैल गई थी । मृतका का नाम हसीबा उर्फ रोजी खातून (24) था। मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार सुबह आसनसोल जिला अस्पताल में गृहिणी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। वहीं मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर रोजी को मारा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति असरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। रोजी को प्रताड़ित करने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। 

file photo source family of rosy khatton

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार साल पहले हसीबा उर्फ रोजी खातून की शादी आसनसोल के हीरापुर थाना के हीरापुर के हुसैननगर निवासी असरुद्दीन से हुई थी। मंगलवार की सुबह हसीबा उर्फ रोजी खातून का पारिवारिक विवाद हो गया। बाद में दोपहर बाद घर के लोगों ने हसीबा को गफंदे से लटका पाया। खबर मिलने के बाद हीरापुर थाने की पुलिस पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को आशंका थी कि पारिवारिक विवाद के चलते रोजी ने आत्महत्या की है। बाद में मायकेवालों ने आरोप लगाया कि रोजी को प्रताड़ित कर मारा गया है। जिसके पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *