Asansol : 100 बेड के ब्लेस अस्पताल का मंत्री ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल और आसपास के क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा प्रदान करने के लिए आज आसनसोल के कल्याणपुर क्षेत्र में वेबेल आईटी पार्क के निकट ब्लेस अस्पताल नामक एक नए निजी अस्पताल का उद्घाटन हुआ राज के कानून मंत्री मलय घटक ने अस्पताल का उद्घाटन किया इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव विनोद गुप्ता आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार आर एस अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा आदि उपस्थित थे इस मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यहां अस्पताल के कर्णधार डॉ विनोद कुमार डॉ शशि कला अस्पताल के जनरल मैनेजर इंद्रनिल मोइत्रा पत्रकारों से रूबरू हुए।




इस मौके पर डॉ विनोद कुमार ने कहा कि वह और डॉ शशि कला दोनों ही डॉक्टर है और दोनों ने मिलकर इस अस्पताल को शुरू करने का फैसला लिया क्योंकि उन्होंने देखा है कि अन्य अस्पतालों में एक चिकित्सक के नाते वह उस तरह से काम नहीं कर पाते जैसे वह करना चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने इस अस्पताल को शुरू करने का फैसला लिया
उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में फिलहाल गाइनेकोलॉजी सर्जरी ऑर्थोपेडिक मेडिसिन नियोनाटोलॉजी और आईसीयू विभाग खोले जाएंगे धीरे-धीरे और भी विभागों को यहां खोला जाएगा उन्होंने बताया कि भविष्य में यह अस्पताल 100 बेडों का अस्पताल बनेगा लेकिन फिलहाल 50 बेडों से शुरुआत की जा रही है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में भी स्वास्थ्य साथी कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाएगी इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है डॉ विनोद कुमार ने बताया कि एक चिकित्सक होने के नाते वह मरीजों और उनके परिवारों की परेशानियों को अच्छे से समझते हैं और उनके अस्पताल में मरीजों की सेवा ही सबसे अहम होगी और जितना हो सके उतनी कम फीस पर या खर्च पर यहां सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।
उनका कहना है कि यहां धीरे-धीरे एक ट्रामा सेंटर भी बनाया जाएगा लेकिन इसके लिए डेडीकेटेड चिकित्सकों की एक टीम तैयार करनी होगी जिसकी प्रक्रिया को पूरा होने में समय लगेगा किसी भी नर्सिंग होम के नियमों के अनुसार उनके नर्सिंग होम में भी 20 प्रशिक्षित नर्स रहेंगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि उनको उनके नर्सिंग होम में लाया जा सके डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अगले 2 महीनों के अंदर यह नर्सिंग होम पूरी तरह से शुरू हो जाएगा