चोरी के 42 मोबाइल साथ एक गिरफ्तार, बच्चों से करवाता था
बंगाल मिरर, जामुड़िया : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से क्षेत्र में हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों पर नकेल कसने मैं बड़ी कामयाबी आ मिल रही हैं विभिन्न थानों और फांड़ि के तरफ से समय-समय पर अभियान चलाकर न सिर्फ अपराधियों को पकड़ा जा रहा है बल्कि चोरी के सामान की भी बरामद की की जा रही है इसी क्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी को एक बड़ी कामयाबी मिली जब कई दिनों के प्रयासों के बाद विकी कुमार नोनिया नामक एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से 42 मोबाइल बरामद किए गए हैं जो उसने श्रीपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी किया था यह सभी मोबाइल काफी कीमती हैं जो उसने चुराए थे इस संदर्भ में श्रीपुर फांड़ी में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जहां एसीपी 2 श्रीमंत बनर्जी तथा श्रीपुर फांड़ी के आईसी शेख रियाजुद्दीन पत्रकारों से रूबरू हुए एसीपी ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से इस की सूचना थी कि यहां मोबाइल चोरी का एक गिरोह काम कर रहा है आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद विकी कुमार नोनिया नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 42 मोबाइल जब्त किए गए हैं
उन्होंने बताया के वह निगाह में एक किराए के मकान में रहता है उन्होंने बताया कि इनका एक गिरोह है जिसमें एक बच्चा भी है और इसके जरिए वह इन अपराधों को अंजाम दिया करता था एसीपी श्रीमंत बनर्जी ने कहा के अपराधी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसे पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस गिरोह के तार और कहां-कहां जुड़े हुए हैं