Asansol सृष्टिनगर स्थित ओडिशी क्लब में स्काई टर्फ का उद्घाटन
बंगाल मिरर, श्वेता, आसनसोल : कोलकाता के बाद पहली बार रूफटॉप स्पोर्ट्स एरिना का एक्सपीरियंस लेकर आया है Sky Turf, आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित ओडीसी क्लब के छत पर , क्लब के मेंबरस को आउटडोर गेम्स की सुविधा देने के लिए बंगाल सृष्टि की पहल पर बुधवार की शाम स्काईटर्फ रूफटॉप स्पोर्ट्स एरिना का उद्घाटन किया गया। बंगाल सृष्टि के हेड ऑफ ऑपरेशंस विनय चौधरी ने बताया कि
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221103-WA0015-500x284.jpg)
यहां फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट , बास्केटबॉल के साथ अलग-अलग तरह के आउटडोर गेम खेले जा सकते है। साथ ही कल्ब मेंबर्स इस रूफटॉप स्पोर्ट्स एरिना में आउटडोर गेम्स के टूर्नामेंट भी आयोजित कर सकते है। इसके अलावा कॉर्पोरेट इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जा सकते है। वही बंगाल सृष्टि के सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट कल्याण घोष ने कहा की स्काईटर्फ का यह कांसेप्ट कोलकाता में काफी प्रचलित है । जहां विभिन्न प्रकार के आउटडोर गेम्स खेले जाते है। आसनसोल में पहली बार मुख्य रूप से ओडीसी क्लब के सदस्यों के लिए यह कांसेप्ट लाया गया है।