ASANSOL

Asansol में IPL की तर्ज पर GAPL , सोनू की लगी सर्वाधिक बोली

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : आसनसोल में आइपीएल की तर्ज पर ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आसनसोल के द ग्रैंड होटल में खिलाड़ियों का ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें शिल्पाँचल की 12 फ्रेंचाइजी नें भाग लिया। 300 खिलाड़ियों नें ऑनलाइन-ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 180 खिलाड़ियों का ऑक्शन के लिए चयन हुआ है। 

जिसमे खिलाड़ियों को दो हिस्सों में बांटा गया है पहला नार्मल जिनका बेस प्राइस 500 रुपए और दूसरा आइकॉन जिनका बेस प्राइस 1000 रुपए रखा गया है। एक फ्रेंचाइजी 25 हजार में 15 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। सबसे अधिक ऑक्शन आसनसोल के सोनू दास को हनी-11 ने 7900 रुपए मे बोली लगाई। इस अवसर पर ग्रैंड आसनसोल प्रीमियम लीग के प्रेसिडेंट सांतनु चौधरी, सेक्रेटरी रोहित यादव उर्फ़ नंदू एवं ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर निखिल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *