पत्रकार संतोष मंडल ( बीजू ) के ससुर का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के तेजतर्रार पत्रकार संतोष मंडल उर्फ बीजू के ससुर सुशांत घोष का निधन आज शाम हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण एचएलजी अस्पताल में इलाजरत थे। वह आसनसोल के गोपाल नगर के रहने वाले थे।



अपने पीछे पुत्रियों समय भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके निधन पर शिल्पांचाल के पत्रकार एवं विभिन्न वर्ग के लोगों ने शोक जताया। अस्पताल में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए पत्रकार बंधु पहुंचे। कल उनका अंतिम संस्कार कल्ला श्मशान में किया जाएगा।
मरणोपरांत उन्होंने नेत्रदान किया आसनसोल प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंड में सोसाइटी की टीम ने नेत्र संग्रह किया।