SPORTS

Asansol के Abhinav Shaw ने फिर लहराया परचम

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol के Abhinav Shaw ने फिर लहराया परचम। दक्षिण कोरिया में आयोजित 15वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए आसनसोल के अभिनव साव ने 10 मीटर एयर राइफल मेन यूथ टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। अभिनव साव ने आसनसोल राइफल क्लब के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है।


उसके प्रदर्शन पर दादाजी रामचंद्र साव, स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर, एनआरएआई उपाध्यक्ष वीके ढल्ल, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने खुशी जताते हुए शिल्पाचंल के लिए गौरवशाली क्षण बताया। वीके ढल्ल ने कहा कि Asansol के Abhinav Shaw पूरे शिल्पांचल के लिए गर्व की बात है। अभिनव ने लाखों शिल्पांचलवासियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया है। उससे हमें बड़ी आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *