ASANSOL

शादी के सीजन में घांटी क्लोथ स्टोर और घांटी ज्वैल्स में आकर्षक रेंज : शुभोजीत घांटी

बंगाल मिरर, आसनसोल : त्योहारी सीजन समाप्त होने के बाद अब शादी का दौर शुरू होने वाला है। इस लगन को लेकर बाजार को काफी आशाएं हैं। आसनसोल के प्रसिद्ध घाटी क्लाथ स्टोर और घांटी ज्वैलस द्वारा लगन को लेकर ग्राहकों के लिए विशेष तैयारी की गई है । घांटी क्लोथ स्टोर के मालिक शुभोजीत घांटी ने बताया कि कोरोना संकट के बाद देखा जा रहा है कि लोगों में खरीदारी को लेकर अधिक उत्साह है त्योहारी सीजन में इसका लाभ देखने को मिला था आता है कि लगन में भी लोग जमकर खरीदारी करेंगे।

शादियों को लेकर बनारसी साड़ियों के विस्तृत रेंज के आकर्षक डिजाइन उपलब्ध हैं। जो विभिन्न रंगों की हैं। सबसे अधिक मांग लाल रायल ब्लू और मजेंटा रंग की साड़ियों की है। दक्षिण भारतीय शैली के विभिन्न आकर्षक साड़ियां उपलब्ध हैं जिनमें पट्टू साड़ियां 3000 के रेंज से शुरू है। इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक के विभिन्न साड़ियां उपलब्ध है। कांजीवरम सिल्क की साड़ियां भी उपलब्ध है। इसके अलावा बांग्लादेशी तांत, ढकाई, जामदानी साड़ियां उपलब्ध है।

वहीं दान तथा अन्य लोगों को देने के लिए साड़ियां 500 की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं पुरुषों के लिए सूट के लिए विभिन्न नामी कंपनियों के कपड़े उपलब्ध है साथ ही पंजाबी कुर्ता भी आकर्षक डिजाइन के उपलब्ध है। वहीं घांटी ज्वैलस में आकर्षक गहनों की विस्तृत रेंज है। शादी के लिए एक लाख रुपये का सेट शुरू है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *