RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria हथियार की नोंक पर छिनतई

बंगाल मिरर,जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत धुआं डांगा में पिस्तौल की नोंक पर अपराधियों ने रविवार को एक व्यवसायी कर्मी से दिनदहाड़े करीब डेढ़ लाख रुपए छीन लिया। जामुड़िया थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई। जामुड़िया के तेल मिल व्यवसायी राजेश डोकानिया के कर्मचारी बाराबनी क्षेत्र से अपनी दुकान का माल देने के बाद रोज की तरह रुपया लेने गया था। दोपहर 1.30 बजे के बीच बाराबनी क्षेत्र से दुकान का रुपया लेकर आने के क्रम में जामुड़िया धुंआ डांगा के सुनसान इलाके में आते ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उससे डेढ़ लाख लूट लिया।

बाइक सवार अपराधी ने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था और मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं था। कुछ दिन पहले भी जामुड़िया के तार तोड़ गांव के निकट इस प्रकार लूट हुई थी। इस तरह की लूट से जामुड़िया के व्यवसायी आतंकित है। इस घटना की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई। जामुड़िया थाना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कर्मचारी से लंबी पूछताछ की। उससे मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *