Latest

JBCCI 11 Next Meeting : सातवीं बैठक 30 को, लगातार तीन बैठकें बेनतीजा रहीं

वेतन समझौता में विलंब होने से कोल कर्मियों में भड़क रहा आक्रोश

बंगाल मिरर, आसनसोल : (JBCCI 11 latest News) कोल इंडिया में कार्यरत दो लाख से अधिक कामगारों के 11 वें कोयला वेतन समझौता (National Coal Wage Agreement )  ( NCWA XI ) के लिए गठित जेबीसीसीआई 11 ( JBCCI 11 Next Meeting )  की सातवीं बैठक दो सितंबर को होगी। यह बैठक कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में सुबह 11 बजे से होगी। गौरतलब है कि तीसरी बैठक में यह तय हो गया कि कोल इंडिया के कर्मचारियों का वेतन समझौता पांच साल के लिए ही होगा। इस पर प्रबंधन ने सहमति जता दी है, लेकिन अन्य मुद्दों पर  स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। चौथी, पांचवीं और छठवीं बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया था। तीनों बैठक बेनतीजा रही थी।

JBCCI 11 Next Meeting


गौरतलब है कि बीते दो सितंबर को हुई छठवीं बैठक में यूनियन नेताओं एव प्रबंधन के बीच लम्बे समय तक चर्चा के बात प्रबंधन द्वारा 10 प्रतिशत एमजीबी देने का प्रस्ताव आया, हालांकि यूनियन प्रतिनिधि 30 प्रतिशत पर अडे रहे दोनों तरफ से एमजीबी पर ही गतिरोध रहा बना रहा। बिना कोई निष्कर्ष के बैठक समाप्त हो गई। संभावना थी कि दुर्गापूजा के बाद बैठक होगी, लेकिन एेसा नही हुआ, अब जाकर बैठक की नई तिथि घोषित की गई है। वहीं केन्द्रीय यूनियनों के शीर्ष नेता कोयला मंत्री से मिले थे।  कोयला मंत्री ने कोल सचिव को मामले को गंभीरता से लेकर ठोस कदम उठाने का निर्देश भी दिया था। इसके बाद भी गतिरोध बना हुआ है। इसे लेकर कोल कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बोनस को लेकर भी कोल कर्मी ठगा महसूस कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *