ASANSOL

Asansol : प्रेमी का जन्मदिन मनाने फरीदाबाद से आई प्रेमिका की मौत

  • Highlights
  • परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप, गिरफ्तार, रिमांड पर
    हत्या या किस कारण से हुई मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही उठेगा रहस्य से पर्दा
  •  फरीदाबाद से परिजनों को बिना बताये आई थी हेमलता
  • प्रेमी आशीष मुर्गासाल के निजी बैंक का है कर्मी, घर है कोडरमा में
  • रामबंधु तालाब के एक होटल में रहे थे दोनों

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hinidi ) प्रेमी का जन्मदिन मनाने के लिए हरियाण के फरीदाबाद से आसनसोल आई युवती की रहस्यमय मौत के बाद प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि फरीदाबाद सेक्टर 6 निवासी नर्सिंग स्टाफ हेमलता कुमारी की संदिग्ध मौत आसनसोल में हो गई। वहीं परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताये जाने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने आरोपित प्रेमी आशीष कुमार को गिरफ्तार उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की रिमांड पर लिया है।

आरोपित एक निजी बैंक का कर्मी है। वह मूल रूप से झारखंड के कोडरमा का निवासी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 10 नवंबर को आशीष का जन्मदिन था। आसनसोल के मुर्गसाल के निजी बैंक कर्मचारी आशीष आसनसोल में किराए के मकान में रहता है। हरियाणा की हेमलता उसके साथ जन्मदिन मनाने आसनसोल आई थी। लेकिन उसने इस बारे में घर में किसी को नहीं बताया था। घटना के बाद उसके स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आशीष ने 10 नवंबर को आसनसोल के रामबंधु तालाब स्थित एक होटल में कमरा किराए पर लिया। आशीष और हेमलता ने रेस्टोरेंट में रात में डिनर भी किया। देर रात अचानक हेमलता की तबीयत खराब हो गई। उसे उल्टी होने लगी। ऐसी हालत में उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। अगले दिन 11 नवंबर को हेमला की अस्पताल में मौत हो गई । इसके बाद पुलिस ने आशीष कुमार से उसके हेमलता का पता, संपर्क नंबर जुटाकर हरियाणा में परिवार को सूचना दी। 12 नवंबर को हेमलता के स्वजनों के पहुंचने पर शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

परिजनों ने इस घटना में प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया गया। हेमलता के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने रविवार को आसनसोल दक्षिण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आशीष कुमार ने खाने के साथ जहरीला पदार्थ खाकर उसकी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने शिकायत के बाद आशीष को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बैंक कर्मचारी को सोमवार को आसनसोल के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने पांच दिनों के रिमांड के लिए आवेदन किया था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने कहा, ‘ मृतका के मोबाइल फोन पर देखा गया कि दोनों लोगों के बीच नियमित बातचीत हो रही थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गिरफ्तार युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या की या फूड प्वाइजनिंग से उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *