ASANSOL

DPS Asansol में श्री रमेश गोयनका मेमोरियल टैलेंट हंट प्रतियोगिता 19 को

मुख्य अतिथि होंगी अभिनेत्री देवश्री राय, विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार

बंगाल मिरर, आसनसोल : DPS Asansol में श्री रमेश गोयनका मेमोरियल टैलेंट हंट प्रतियोगिता 19 को, आयेंगी अभिनेत्री देवश्री राय। दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल द्वारा टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19 नवंबर को स्कूल में ही किया जायेगा। इसमें डांस, गाना तथा चित्रांकन की प्रतियोगिता होगी। प्रत्येक स्पर्धा में तीन ग्रुप होंगे। वहीं प्रत्येक ग्रुप के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे।

डीपीएस के प्राचार्य आरडी शर्मा एवं प्रशासक राहुल प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए कोई शुल्क नहीं है। यह प्रतियोगिता स्कूल के दिवगंत प्रो वाइस चेयरमैन रमेश गोयनका की याद में किया जा रहा है। तीनों ग्रुप में क्रमश : 5, 4 और 3 हजार रुपये के नकद पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेेता को दिये जायेंगे। अभिनेत्री देवश्री राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

Leave a Reply