ASANSOL

ECL कार्मिक निदेशक का पदभार आहूति स्वाईं ने ग्रहण किया

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार आहूति स्वाईं ने ग्रहण किया। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) से चयनोपरांत कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड के आदेशों के आलोक में आहूति स्वाईं ने शुक्रवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण किया। श्रीमती स्वाईं एक्सआईएसएस, रांची से पीएम एंड आईआर में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने अन्नामलाई विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए भी किया है।

वह इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (IOD) द्वारा सम्मानित एक ‘सर्टिफाइड कॉर्पोरेट डायरेक्टर’ हैं। श्रीमती स्वाईं ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1987  में  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से  की और उन्हें कोल इंडिया लिमिटेड की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में मानव संसाधन प्रबंधन के विभिन्न आयामों के साथ-साथ विभिन्न श्रमसंगठनों व कंपनी के हितधारकों के साथ सौहार्दपूर्ण कार्य करने का 35 वर्षों से अधिक का दीर्घकालीन और विविध अनुभव रहा है। ईसीएल में कार्य योगदान से पूर्व आहूति स्वाईं, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद में महाप्रबंधक (सीएसआर) के रूप में कार्यरत थीं, उन्होनें बीसीसीएल में कल्याण, सीएसआर, पीएफ और पेंशन के साथ-साथ अधिकारी स्थापना विभाग का नेतृत्व किया। उन्होंने सीएसआर के तहत उस टीम का नेतृत्व भी किया जिसने कोविड-19 से निपटने के लिए विभिन्न समर्पित सेवाओं को अंजाम दिया, जिसके लिए बीसीसीएल को सीआईएल द्वारा वर्ष 2020 में सम्मानित किया गया।

बीसीसीएल में पदस्थापना से पूर्व आहूति स्वाईं सीसीएल में कार्यरत थी, उन्होंने सीसीएल की अलग-अलग इकाइयों और क्षेत्रों में विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया है। उनको सीसीएल में यूपीआईएस (यूनिफाइड पर्सनल इंफ़ोरमेशन सिस्टम) एवं एनईआईएस (नॉन एक्सेक्यूटिव इनफार्मेशन सिस्टम) पाइलट परियोजनाएं  लागू करने में उनके योगदान के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। आहूति स्वाईं अपने पेशेवर कार्यों के निर्वहन के साथ साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और अभियानों जैसे गो ग्रीन, बेटी-बचाओ, बेटी -पढ़ाओ आदि से भी जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *