जब राशन कार्ड में Dutta बन गया Kutta, बीडीओ के सामने लगा भौंकने
बंगाल मिरर, बांकुड़ा : राशन कार्ड पर नाम और सरनेम की स्पेलिंग गलत होने पर एक युवक को उसे सुधारने के लिए बार-बार परेशान होना पड़ा। उन्होंने कई बार गलती सुधार के लिए आवेदन भी किया। वह भी काम नहीं आया। हर बार कुछ गलत हो गया। श्रीकांति कुमार दत्ता नाम के युवक का सरनेम राशन कार्ड में Dutta की जगह ‘Kutta’ लिखा हुआ था। क्रोध और अपमान से त्रस्त श्रीकान्ति ने ‘दुआरे सरकार’ शिविर में जाकर इसका विरोध किया। संयुक्त बीडीओ को सड़क पर कार में देख वह राशन कार्ड हाथ में लेकर दौड़ पड़े। इसके बाद वह कार की खिड़की के पास गया और कुत्ते की तरह भौंकने लगे । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाल ही में बांकुड़ा-2 प्रखंड का संयुक्त बीडीओ विमान स्थानीय ‘दुआरे सरकार’ कैंप में आ रहे थे. वह ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठा था। शिविर के प्रवेश द्वार पर, श्रीकांत ने कार की खुली खिड़की से अपना चेहरा बाहर निकाला और ‘भौं, भौं’ चिल्लाता रहा। संयुक्त बीडीओ पहले तो मामले को न समझकर झिझके। वह जानना चाहता है, क्या हुआ? तभी युवक ने अधिकारी से हाथ में राशन कार्ड की कॉपी देखने को कहा। साथ ही वह ‘भौंकने ‘ की आवाज निकालता रहा।
इस विरोध ने काम किया है। मामले को भांपते हुए ज्वाइंट बीडीओ श्रीकांत को अपने साथ लेकर ‘दुआरे सरकार’ कैंप में गए. वहां उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को भ्रम को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक घटना के अगले दिन श्रीकांत को संशोधित राशन कार्ड मिला था.
यह घटना 2015 में शुरू हुई थी। बांकुड़ा के केशियाकोल गांव की रहने वाली श्रीकांति ने डिजिटल राशन कार्ड के लिए बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में आवेदन किया. उस आवेदन के बाद उन्हें नया राशन कार्ड मिल गया। लेकिन देखिए राशन कार्ड श्रीकांत मंडल में उसका नाम लिखा है। उन्होंने गलत उपनाम को सही करने के लिए आवेदन किया था। अगली बार उसका नाम गलत है। 11 नवंबर को अपना राशन कार्ड डाउनलोड करते समय, श्रीकांत ने देखा कि उसका नाम सही लिखा गया था, लेकिन इस बार उसका अंतिम नाम ‘Dutta’ से बदलकर ‘Kutta” कर दिया गया।
इसके बाद 16 नवंबर को वह क्षेत्र के दुआरे सरकार कैंप में गए और संयुक्त बीडीओ को कार में बैठे देखा और भौंक-भौंक कर विरोध जताया. इस बारे में बांग्ला में मास्टर डिग्री पास करने वाले श्रीकांत ने कहा, ‘राशन कार्ड पर नाम और पदनाम की स्पेलिंग सही कराने के लिए कार्यालय-कार्यालय जाकर प्रशासन के चक्कर लगाने का कोई फायदा नहीं हुआ. इस बार दुआर के सरकारी कैंप में जाकर उस अधिकारी को देखकर मेरे दिमाग में ये विरोध का आइडिया आया.