Asansol में ट्रेड फेयर 6 जनवरी से, मिलन समारोह में टूटा चैंबर
नया चैंबर बनानेवालों को सर्वसम्मति से निकाला गया : झा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) कल आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के चेम्बर भवन में विजया एवं दिपावली समारोह आयोजित किया गया । जिसमें आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , डेप्युटी मेयर अभिजीत घटक एवं अड्डा के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता बतौर अतिथि उपस्थित थे। मिलन समारोह के साथ लगभग 100 नये सदस्यों को चेम्बर सदस्यता सार्टिफिकेट दिया गया।
चेम्बर के 6 जनवरी से 16 जनवरी तक होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की घोषणा अतिथियों के द्वारा किया गया । नगर निगम के पदाधिकारियों एवं अड्डा के पदाधिकारी के द्वारा आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि उन्हें हर तरह से सहयोग किया जायेगा । चेम्बर सचिव शम्भु नाथ झा ने भी उनलोगों को हर वक्त सहयोग करने की बात कही । कल सभी सदस्यों के सामने आसनसोल चेम्बर के नाम को लेकर कुछ सदस्य जो चुनाव में हार गयें हैं एक नये चेम्बर का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहें हैं उनकी सदस्यता को हमेशा के लिए निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा गया । जिसे सभी ने ध्वनि मतों से पारित किया गया।
अन्त में सभी ने स्वरूचि भोज का आनन्द उठाया । अध्यक्ष ओम बागड़ियां, सचिव शम्भु नाथ झा कोषाध्यक्ष आलोक धर, सलाहकार नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल सिसिजी ग्रुप के चन्दन चटर्जी, अरिन्दम चटर्जी एवं सैकड़ों सदस्य मौजूद थे ।