ADDA 14 लाख से कोर्ट रोड पूजा कमेटी का शेड बनायेगी
बंगाल मिरर, आसनसोल: रविवार को आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित कोर्ट रोड पूजा कमेटी प्रांगण में शेड निर्माण का कार्य के लिए शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया यहां पर शेड का निर्माण होगा बहुत दिनों से मांग थी इस इलाका एवं कोर्ट रोड दुर्गा पूजा कमेटी की स्थानीय काउंसलर तपन बनर्जी ने कहा कि 14 लाख की लागत से आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के तरफ से इस शेड का निर्माण बहुत जल्द 1 महीने के अंदर कर लिया जाएगा आज उसका शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया है इस इलाके में काफी दिनों से इस शेड की मांग थी













इस कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयर पर्सन तापस बनर्जी भी पहुंचे उन्होंने कहा आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी हर समय आसनसोल के हित के लिए काम करती आई है आसनसोल का विकास हो यह हमेशा हम लोग चाहते हैं कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से और जल्दी पूरा कर लिया जाएगा कोर्ट रोड पूजा कमेटी के वाइस प्रेसीडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हम लोगों की बहुत दिन से मांग थी हम लोगों ने प्रशासन और अड्डा को इस के लिए अनुरोध किया था आज वास्तविक रूप में इस शेड को लाया जाएगा इसके लिए प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं
इस कार्यक्रम में विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी मेयर परिषद गुरदास चटर्जी सुरजीत सिंह मक्कड़ विश्वजीत जोरदार, विमल गुप्ता, तिलक दा झांटू दा नीचा दा लैला दा सपन सरकार सुदीप्त घोष सोमनाथ घोष सदस्यगण उपस्थित थे।





