ASANSOL

Asansol स्टेडियम में पुराने खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, वेटरंस रेड ने ब्लू को पीटा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेडियम में पुराने खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर, वेटरंस रेड ने ब्लू को पीटा । आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा रविवार को आसनसोल स्टेडिय में पुराने खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शनी सह मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुराने खिलाड़ियों की दो टीमें वेटरन ब्लू और वेटरन रेड के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेटरन ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 102 रन बनाये। वेटरन रेड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 वें ओवर में ही मैच जीत लिया। इस अवसर पर उपमेयर सह आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, मनोज रजक, मुकेश झा, कमलेंदु मिश्रा, किट्टू दत्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply