वार्ड 77 में सड़क का शिलान्यास, लोगों में खुशी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 77 नरसिंह बाँध मिठाई गली के के निवासियों के लिए सोमवार का दिन बहुत सुभ था जब नरसिंह बाँध खटाल में नई सरक जे निर्माण कार्य शिलान्यास पार्षद गुरमीत सिंह के हाथों हुआ जहाँ नारियल फोड़़कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर पार्षद ने कहा कि खटालवासियों के वर्षों का सपना पूरा हुआ यह सरक 4 लाख की लागत से बनेगी जो नरसिंह बाँध खटाल से होकर संतोषी मंदिर को जोड़ेगी इसका कार्य जय गुरु एंटरप्राइज को मिला है इस अवसर पर भोला सिंह कुलवंत सिंह संग्राम सिंह जमादार यादव रामा राय कृष्ना यादव सुरेश यादव पिशोरी यादव राजमहल राय भूकलु यादव प्रसेनजित बनर्जी धनेश यादव बिरजू दास संचित यादव हरेराम यादव आदि उपस्थित थे