ASANSOL

Asansol : RPF का अभ्यास, रेलपारवासियों की अटकी सांस

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रेलपार में कल शाम फिर से लोग आंखों में जलन से परेशान हो उठे। इसे लेकर अफरा-तफरी मची रही। पुलिस भी आई, लोग घर से बाहर से निकल आये। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। बाद में पता चला कि आरपीएफ द्वारा टियर गैस का अभ्यास किया जा रहा है। लेकिन अचानक टियर गैस का अभ्यास करना भी लोगों को चिंता में डाल रहा है कि क्या रेलवे किसी बड़े अभियान की तैयारी में है।

file photo

 आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 की तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया ने रेलवे पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होने अपने वार्ड सहित पुरेरेलपार इलाके के लोगों के पिछले दो दिनों से हो रही आँखोंमे जलन व सांस लेने मे दिक्कतों को लेकर यह कहा है की रेल पुलिस बिना उनको जानकारी दिए, हर रोज देर शाम करीबन पाँच से सात के बिच लोको  ग्राउंड में अभ्यास के दौरान टियर गैस छोड़ रही है, जिससे टियर गैस से निकला सारा धुँवारेलपार इलाके की तरफ जा रहा है,

उन्होने कहा रेलपार इलाका काफी घनी आबादी वाला इलाका है, ऐसे मे इस इलाके मे टियर गैस का धुँवा हवाओं मे कुछ इस कदर घुल -मिल जा रहा है, की अचानक से 15 से 20 मिनट के लिये पूरा वातावरण जहरीला हो जा रहा है, लोगों की आँखोंमे जलन होने लग रही है, साथ ही उनको सांस लेने मे भी तकलीफ हो रही है, ऐसे मेउन्होने रेलवे पुलिस के एक अधिकारी से बात की और उनके वार्ड मे हो रही पूरी घटना के बारे मे जानकारी दी जिसके बाद मे रेल पुलिस के उस अधिकारी ने उन्हे यह आश्वासन दिया की वह अपने वरिष्टअधिकारीयों से बात करके कोई उपाए निकालेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *