ECL के दो दिवसीय दौरे पर आए कोयला मंत्री
बंगाल मिरर, अंडाल: ECL के दौरे पर आए कोयला मंत्री। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे पर पहुंच चुके हैं ।अंडाल एयरपोर्ट पर आज शाम में उतरे है। जहां उनका स्वागत कोल इंडिया अधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं द्वारा किया गया इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार, सांसद सौमित्र खा भी मौजूद थे।




कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर हवाई अड्डे पर आगमन के अवसर पर कोल इंडिया अधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा स्वागत किया गया। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड देश के सबसे पुराने कोलफील्ड का संचालन करती है। आज और कल ECL की समीक्षा, कोयला खदानों के दौरे और खनन कर्मियों के साथ संवाद करूंगा।
आज शाम विमान से दुर्गापुर के क़ाज़ी नज़रुल इस्लाम ऐयरपोर्ट पहुँचे, उनके साथ ,कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव श्री एम. नागराजू भी आएँ हैं। ऐयरपोर्ट पहुँचने पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, श्री ए पी पंडा ने उनका स्वागत किया।
कोयला मंत्री, ऐयरपोर्ट से सीधे दुर्गापुर स्थित होटल में पहुँचे, जहां उनका कोल इंडिया के चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए पी पंडा, निदेशक(तकनीकी) श्री जे पी गुप्ता, निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुकेश कुमार मिश्रा के द्वारा स्वागत किया गया, इस अवसर पर कम्पनी के के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान माननीय कोयला मंत्री ने आज, ईसीएल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कल दिनांक 24.11.2022 को वे ईसीएल की कोयला खदानों का दौरा करेंगे।