ASANSOLASANSOL-BURNPUR

BC College में नए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन

विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए इस जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं है : मलय घटक

बंगाल मिरर, बर्नपुर : राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने आज आसनसोल के बीसी कॉलेज में एक नए कंप्यूटर रूम का उद्घाटन किया इसे कंप्यूटर रूम में 151 कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है जहां पर सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी इस मौके पर मलय घटक के अलावा काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ साधन चक्रवर्ती बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ फाल्गुनी मुखर्जी आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चैटर्जी पार्षद अनिमेष दास तपन बनर्जी सहित कॉलेज के तमाम शिक्षक और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे इसके अलावा यहां पर आज मलय घटक के हाथों एक इको क्लब और एनसीसी कैडेट्स के लिए एक भवन का भी उद्घाटन किया गया

इस मौके पर अपना वक्तव्य में रखते हुए मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल में भी विकास कार्य तेजी से संपन्न हुआ है उन्होंने कहा आज बंगाल का कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहां पर कोई विश्वविद्यालय नहीं है आज आसनसोल के किसी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए इस जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं है हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी इसी शिल्पांचल में कॉलेज की व्यवस्था की गई है साथ ही यहां पर तकनीकी शिक्षा के लिए भी तमाम कॉलेज बनाए गए हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के कदम उठाए जाएंगे जिससे कि यहां के विद्यार्थियों को पठन-पाठन में और सुविधा हो

वही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ फाल्गुनी मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में राज्य सरकार के साथ-साथ मंत्री मलय घटक का भी धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मलय घटक बीसी कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष हैं और जब भी कॉलेज की तरफ से कॉलेज के विकास के लिए उनसे कोई अनुरोध है किया गया है उन्होंने हमेशा उसे पूरा किया है दूसरी तरफ काजी नजरुल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर साधन चक्रवर्ती ने भी इस नए कंप्यूटर रूम के लिए बीसी कॉलेज प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि काजी नजरुल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि इन कॉलेजों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त हो इसके साथ ही आज बीसी कॉलेज में भौतिक विज्ञान पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जहां पर सिंगापुर से आए विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस क्षेत्र में हो रही तब्दीलियां और नए-नए आविष्कारों के बारे में जानकारी दें ताकि यहां की विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ आगे बढ़ सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *