Durgapur Steel Plant Accident : टुकड़े-टुकड़े हुआ सीनियर टेक्नीशियन का शरीर
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Durgapur Steel Plant Accident : टुकड़े-टुकड़े हुआ सीनियर टेक्नीशियन का शरीर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के दुर्गापुर स्थित दुर्गापुर स्टील प्लांट में हाथ से कम नहीं हो रहे हैं बीते 24 घंटे के दौरान दो हादसे हुए इसमें एक हादसे में सीनियर टेक्नीशियन का सर्विस टुकड़े-टुकड़े हो गया वही एक हादसे में एक ठेका श्रमिक जख्मी हो गया है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यहां भीषण हादसा हुआ था जिसमें 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे । इसमें से तीन की मौत हो गई थी। डीएसपी में लगातार हो रही दुर्घटनाओं से यूनियनों में भारी आक्रोश है वह लोग इसके लिए प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे है।
Durgapur Steel Plant Accident के आर एम एसचपी विभाग में कार्यरत सीनियर टेक्नीशियन आशुतोष घोषाल कल रात की पाली में ड्यूटी कर रहे थे उसी दौरान हुआ कन्वेयर बेल्ट में फंस गए और उनका शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गया वह दुर्गापुर के बीजोन निवासी थे।
इसके पहले ब्लूमिंग और ब्लड मिल में स्विच फटने से एक ठेका श्रमिक झुलस गया था जिसका नाम विभूति विश्वास बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एचएमएस, सीटू, इंटक, बीएमएस यूनियन के नेताओं ने इन हादसों को लेकर गहरा आक्रोश जताया है और इसके लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है