Shatrughan sinha : Asansol में पति, पत्नी और मैं नाटक की प्रस्तुति
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में शनिवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नाटक पति- पत्नी और मैं का मंचन किया गया। जिसमें अभिनेता सह आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिनय किया। पति, पत्नी और मैं का रमेश तलवार ने निर्देशित किया है। मनोहर कातदारे के लिखे इस नाटक में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा राकेश बेदी, डिंपल डांडिया और संजय गोराडिया ने भी भूमिकाएं निभायी। इस नाटक का मंचन देश के कई शहरों के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका और नेपाल भी हो चुका है।
इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, मेयर बिधान उपाध्याय, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पूनम सिन्हा, उद्योगपति महेंद्र शर्मा, विनय शर्मा, नरेश अग्रवाल , शंभू नाथ झा मुकेश तोदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित