MP Shatrughan Sinha से गुहार लगाने पहुंचे दुकानदार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने आज ए डीडीए गेस्ट हाउस में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मुलाकात की आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के सहयोग से वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मुलाकात की और उनको अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि इस इलाके से रेलवे प्रस्तावित फ्रेट कॉरीडोर गुजरने वाली है ऐसे में दुकानों को तोड़ा जाएगा इनका कहना है कि वह फ्रेट कॉरीडोर बनाने के खिलाफ नहीं है लेकिन उनको उचित मुआवजा और पुनर्वास मिलना चाहिए आज सांसद से मुलाकात कर उन्होंने उनसे इस मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष उठाने की मांग की ताकि उस इलाके के व्यापारियों को उचित मुआवजा और पुनर्वास मिल सके।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी बातों को और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के बारे में रेलवे मंत्री से बात करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे उनको उचित मुआवजा और पुनर्वास मिल सके। रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में आशीष चटर्जी पार्थो आचार्य सुबीर राय धर्मेंद्र कुमार राजू कुशवाहा आदि शामिल थे