RANIGANJ-JAMURIA

Jagran Raniganj द्वारा रक्तदान शिविर एवं कंबल वितरण, मंत्री ने की प्रशंसा

बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज की जागरण संस्था के तत्वाधान में रोटरी क्लब आफ रानीगंज के सभागार में रक्तदान शिविर एवं शीत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रानीगंज और आसपास के अंचल के तकरीबन 550 लोगों को कंबल प्रदान किया गया एवं 30 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष श्री संदीप भालोटिया ने बताया की जागरण संस्था जो कि पिछले कुछ सालों से सामाजिक रुप से कार्यरत है, इसके सदस्य लगातार समाज की जरूरतों को पूरा करते रहे हैं और कोरोनाकाल में टीकाकरण एवं विभिन्न विषयों में इसके सदस्यों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिससे क्षेत्र में कोरोना का निराकरण संभव हो पाया था।

श्री भालोटिया ने बताया कि आने वाले समय में इसी तरह कई अन्य सामाजिक मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा एवं अगले चरण में डेढ़ सौ से दो सौ कंबलो का वितरण किया जाएगा जो कि बांकुड़ा जिले के आदिवासी अंचलों में होगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य रखते हुए राज्य के कानून मंत्री श्री मलय घटक ने रक्तदान की महत्ता एवं जागरण संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इस दौर में रक्त की कमी को देखते हुए इस तरह के और अधिक रक्तदान शिविर करने की जरूरत है । इसके साथ ही रानीगंज के विधायक एवं अड्डा के चेयरमैन श्री तापस बनर्जी एवं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए जागरण संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की एवं आने वाले समय में उन्हें पूर्ण समर्थन देने पर अपना वक्तव्य रखा ।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों में रानीगंज बोरो चेयरमैन एवं स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी श्री दिवेंदु भगत , अड्डा के वाइस चेयरमैन श्री कवि दत्ता, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष , श्री रामा प्रसाद हालदार , श्रीमती धृति जालान बनर्जी, आसनसोल कारपोरेशन के शिक्षा विभाग के एमआईसी श्री सुब्रतो अधिकारी, श्री कौशिक सेनगुप्ता, श्री भोला भगत , बांकुड़ा से श्री मलय मुखर्जी , रानीगंज गौशाला के अध्यक्ष श्री ललित खेतान, रानीगंज सीताराम मंदिर के अध्यक्ष श्री विमल बाजोरिया, रानीगंज लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री संदीप केड़िया, रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री श्याम जालान , रानीगंज मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आशा टोडानी, सचिव श्रीमती सुमन झुनझुनवाला, प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रंजीता भालोटिया , पश्चिम बंगाल हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री मनोज यादव, पश्चिम बर्दवान हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री सिंटू भुइयां , रानीगंज बोरो के तकरीबन सभी काउंसिलर, श्री उज्जवल मंडल, श्री संजय डालमिया , श्री हरि सोमानी, श्री ओम केड़िया, श्री दिना लोहिया, श्री राजेश जिंदल के अलावा अन्य कई संस्थाओं के पदाधिकारी एवं व्यवसाई समुदाय से सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के चेयरमैन श्री सुशील गनेड़ीवाला के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल सिंह, श्री उज्जवल मंडल ने विशेष योगदान दिया एवं संयोजन श्री संदीप भालोटिया ने किया । उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम के स्वरूप और इसकी सफलता को लेकर जागरण संस्था के सदस्यों एवं इसके अध्यक्ष को बहुत बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *