Asansol में पीड़ित परिवारों से मिलने आयेगा तृणमूल का 5 सदस्यीय प्रतिनिधदल, मंत्री मिले परिजनों से
बंगाल मिरर, आसनसोल ः Asansol में पीड़ित परिवारों से मिलने आयेगा तृणमूल का 5 सदस्यीय प्रतिनिधदल। आसनसोल के आरके डंगाल में हुए भगदड़ में मृत लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कोलकाता से तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिदल आयेगा। आगामी रविवार को आसनसोल के पूर्व सांसद व राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो, युवा टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष, राज्य की मंत्री डा. शशि पांजा, पार्थ भौमिक, विधायक विवेक गुप्ता आदि रहेंगे।




टीएमसी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिदल पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जायगा और उन्हें सांत्वना देगा। यह टीम घटनास्थल पर भी जा सकता है। वहीं कल रात ही राज्य के कानून मंत्री मलय घटक मृतकों तथा घायलों के परिजन से मिले। इसके साथ ही वह बस दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से भी मिले और सांत्वना दी।