BJP नेताओं ने कहा मौत पर हो रही राजनीति
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आज अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी भी उपस्थित थे । उनका कहना था कि दुर्भाग्य जनक हादसे को लेकर वह लोग कोई बयान नहीं देना चाह रहे थे क्योंकि उस हादसे में जिन 3 लोगों की मौत हुई थी वह उनके अपने थे वह नहीं चाहते थे कि जिनके घरों में मौत हुई है उनके परिजनों को यह सोच कर दुख हो कि उनके परिवार के लोगों की मौत पर राजनीति की जा रही है लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस द्वारा तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं उसके बाद बयान देना जरूरी हो गया था ।
14 तारीख को जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन वह एक हादसा था जिस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई यह तीनों उनके काफी करीबी थे ऐसे में इन तीन व्यक्तियों की मौत उनके लिए भी एक व्यक्तिगत क्षति की तरह था जब वह हादसा हुआ तब भाजपा के कार्यकर्ता ही उनको बचाने के लिए आगे आए लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि जिन भाजपा कार्यकर्ताओं यहां तक कि भाजपा पार्षदों ने उनको बचाने की कोशिश की देखा जा रहा है कि उन्हीं लोगों के खिलाफ 304 धारा में मामले दर्ज कर दिए गए
जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह सिर्फ एक हादसा था लेकिन तृणमूल कांग्रेस हादसे को लेकर राजनीति कर रही है उन्होंने सवाल किया मंत्री मलय घटक पीड़ितों के परिवारों से मिलने गए थे वह जा सकते हैं क्योंकि हादसा उनके विधानसभा क्षेत्र में हुआ था लेकिन मलय घटक जो कि खुद एक मंत्री हैं और उस विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं उनके जाने के बाद फिर आज टीएमसी और मंत्रियों के वहां जाने की क्या जरूरत है क्या मलय घटक ने कल वहां जाकर अपना काम ठीक से नहीं किया कि आज कुछ और मंत्रियों को वहां जाने की जरूरत महसूस हुईघटनाओं को देखकर उनको शक हो रहा है कि यह भगदड़ टीएमसी का षड्यंत्र भी हो सकता है बालू माफियाओं के डंपर की चपेट में आकर 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी इतना ही नहीं उन कार्यकर्ताओं के परिवारों को जो चेक प्रदान किए गए थे वह चेक भी बाउंस हो गए तब टीएमसी नेता खामोश क्यों थे
वही कृष्णेंदु मुखर्जी ने भी टीएमसी पर मौत को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उस दिन जो कुछ भी हुआ वह टीएमसी का षड्यंत्र हो सकता है उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर उनको रोका नहीं जा सकता जरूरत पड़ी तो अपने कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा के सभी नेता जेल में चले जाएंगे लेकिन टीएमसी को एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे।
- Abhishek Banerjee : 125 निकाय प्रमुखों, जिला अध्यक्षों की सूची तृणमूल सुप्रीमो के पास
- Asansol : सीएम ने किया छठ घाट का उद्घाटन, उपस्थित रहे मंत्री डीएम
- আসানসোলে ছট ঘাটের ভার্চুয়াল উদ্বোধনে মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়
- কলিয়ারীর কাজ বন্ধ করে বিক্ষোভ দেখাল গ্রামের বাসিন্দারা
- Asansol : जिले में 300 घाटों पर दिया जाएगा अर्घ्य, ड्रोन और तीसरी आंख से नजरदारी