ASANSOL : भाजपा पार्षद को पुलिस ने दुर्गापुर से लिया हिरासत में !
बंगाल मिरर, आसनसोल : : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल भगदड़ कांड में चैताली तिवारी के घर से निराश लौटने के बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को दुर्गापुर से हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि परसों ही अमित ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर कहा था कि उनकी मां बीमार है लेकिन वह घर नहीं जा पा रहा है। उन्हें अपराधियों की तरह पकड़ने के घर पर पुलिस आ रही है। वहीं आज दुर्गापुर में उन्हें हिरासत में लिये जाने की सूचना मिली।
भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान ने संदेश जारी कर कहा कि रामकृष्ण डंगाल में शिवचर्चा का आयोजन हुआ था। भाजपा पार्षद होने के नाते कार्यक्रम में भाग लेने गया था। उसके द वहां दुखद दुर्घटना हुई। मैं उसमें आयोजक नहीं हूं, मैं सिर्फ शामिल होने गया था। इसके बाद भी मुझ पर झूठा मामला दर्ज किया गया। मेरे घर पर 18-20 गाड़ी पुलिस ऐसे आई, जैसे किसी बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने आई हो। उन्होंने कहा कि मेरी मां की उम्र 85 वर्ष हैं। वह सात दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। किसी तरह सहयोगियों से मां की अस्पताल से छुट्टी कराई। लेकिन रविवार को भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। पुलिस के अत्याचार के कारण घर नहीं जा पा रहा हूं। मेरी मां का इलाज नहीं करा पा रहा हूं, कोयला चोर, जुआरी खुलेआम घूम रहे हैं। मैं एक निर्वाचित पार्षद होकर भी घर नहीं जा पा रहा है। मेरे घर पर मेरी पत्नी बच्चे अकेले हैं।
गौरतलब है कि आसनसोल के आरके डंगाल में कंबल वितरण समारोह के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। अब उस घटना में आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतकों में से एक आसनसोल उत्तर थाने के कल्ला निवासी झाली देवी बाउरी के पुत्र सुखेन बाउरी की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आसनसोल के पूर्व मेयर, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। एफआईआर में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है। जितेंद्र तिवारी और चैताली तिवारी के अलावा बीजेपी के दो पार्षद अमित तुलस्यान और गौरव गुप्ता का नाम है.
इनके अलावा विनय तिवारी, रामबाबू सिंह उर्फ बंटी और पिंटू शर्मा उर्फ चिंटू, राहुल पासवान, बिकास गुप्ता तथा तेज प्रताप सिंह आरोपी है। मालूम हो कि कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह छापेमारी कर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम सौरभ कुशवारा, संजय यादव, बिशु रजक, विनय तिवारी, रामबाबू सिंह उर्फ बंटी और पिंटू शर्मा उर्फ चिंटू हैं. इनमें विनय, रामबाबू और पिंटू का नाम एफआईआर में है। अन्य तीन का नाम एफआईआर में नहीं है। गिरफ्तार लोगों में संजय का घर पांडवेश्वर में है। बाकी 5 लोगों का घर आसनसोल नॉर्थ थाने के रेलपार के रामकृष्ण डंगाल और उसके आसपास के इलाके में है. धृत बिशु रजक इलाके के डेकोरेटर व्यवसायी हैं।