West Bengal : विस्फोट से गिरा घर, महिला की मौत
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal News In Hindi ) पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना के बरानगर 16 नंबर वार्ड स्थित टीएन चटर्जी स्ट्रीट इलाके मे मंगलवार देर रात एक जोरदार धमाके के साथ एक घर भरभरा कर गिर गया, जिस घर में रह रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, घटना के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया, और मौके पर भारी संख्या मे लोगों की भीड़ उमड़ गई।



लोगों ने घटना की जानकारी बरानगर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, और फिर मलबा हटाने का काम शुरू हुआ, जिस मलबे से एक बुजुर्ग माहिला का शव बरामद हुआ, बताया जा रहा है की महिला रात को खाना बना रही थी तभी अचानक से गैस सिलेंडर फटा और महिला का घर पुराना होने के कारण भरभरा कर गिर गया, जिस घर के मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग