ASANSOL

JASIDIH – VASCO DA GAMA EXPRESS दो दिन रहेगी रद, मिथिला-पूर्वांचल का रूट बदला

बंगाल मिरर, आसनसोल :  JASIDIH – VASCO DA GAMA EXPRESS दो दिन रहेगी रद, मिथिला-पूर्वांचल का रूट बदला दक्षिण पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर केसलरॉक और वास्को द गामा सेक्शन के बीच दिनांक 17.01.2023 से 20.01.2023 तक यार्ड रीमॉडलिंग कार्य से जुड़े प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (13.01.2023 और 20.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) तथा 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस (16.01.2023 और 23.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द रहेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे नेटवर्क पर दिनांक 15.12.2022 से 27.12.2022 तक समस्तीपुर मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा एवं राजहरा स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग चालू करने से जुड़े प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का निम्नानुसार विनियमन किया जायेगा:-

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस (24.12.2022 से 27.12.2022 तक की यात्रा) और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (23.12.2022 से 27.12.2022 तक की यात्रा) को मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी- सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा ।

15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (22.12.2022 को शुरू हाने वाली यात्रा) को नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय नरकटियागंज-सिकता-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा. ।

इसके अलावा, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (20.12.2022 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (21.12.2022 को शुरू होने वाली यात्रा) को क्रमशः 180 मिनट और 120 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

Leave a Reply