Asansol बाजार में औचक निरीक्षण को पहुंचे मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol बाजार में औचक निरीक्षण को पहुंचे मेयर। आसनसोल के मुंशी बाजार में कपड़ा दुकान में लगी आग के बाद आज सुबह-सुबह मेयर बिधान उपाध्याय अपनी टीम के साथ अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। अचानक मेयर को बाजार में देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया इस दौरान उप मेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, पार्षद शिवानंद बावरी समेत अन्य मौजूद थे।














मैंने जले हुए दुकान को देखा इसके साथ ही अन्य दुकानदारों को भी इससे सबक लेने को कहा उन्होंने कहा कि बाजार को सुव्यवस्थित रखें ताकि आप आसानी से व्यापार कर सके और जनता को भी परेशानी ना हो नगर निगम को कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर ना करें
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड में ‘BEL कप 25-26’ का भव्य समापन, 3000 कर्मचारियों और उनके परिवारों संग मना उत्सव
- Asansol North Point School में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
- रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया
- TMC अल्पसंख्यक सेल जिला उपाध्यक्ष बनने पर विंसेंट व्हीलर का सम्मान







