Asansol POCSO COURT में दुष्कर्मी को मिली सजा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : नाबालिग का यौन शोषण करने के मामले में दोषी करार मोहम्मद सलीम को शुक्रवार को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे (द्वितिय) सरन्या सेन प्रसाद ने पॉक्सो एक्ट के तहत 3 साल था ₹2000 जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना ना देने पर 1 महीने की जेल होगी। साथ ही पीड़िता को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सलीम हीरापुर थाना अंतर्गत धर्मपुर का निवासी है। वर्ष 2019 में उस पर पड़ोस की नाबालिग युवती के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था। पुलिस ने जांच के बाद उसके खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया था। कोर्ट में इसकी सुनवाई के दौरान 10 गवाहों ने गवाही दी। अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक स्वराज चटर्जी ने पैरवी की।