ASANSOL

Chaitali Tiwari के घर पहुंची पुलिस, चल रही पूछताछ

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड में रामकिशुन डंगाल में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में तीन की मौत इस घटना में आखिरकार चैताली तिवारी से पुलिस पूछताछ कर रही है आज सुबह आठ सदस्य पुलिस टीम उनके घर पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी

गौरतलब है कि भगदड़ कांड को लेकर द पुलिस ने आयोजनकर्ताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस चैताली तिवारी से पूछताछ के लिए उनके घर पर आई थी लेकिन चैताली तिवारी नहीं रहने के कारण पुलिस ने तीन बार उनके आवास पर नोटिस दिया वहीं हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज चौथे दिन चैताली तिवारी से पूछताछ के लिए जब पुलिस आई तो चैताली तिवारी अपने आवास पर ही थी।

उनसे पुलिस के 8 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही हैं देखनी है कि हाईकोर्ट ने पूरी पूछताछ के वीडियो रिकॉर्डिंग के आदेश दिए गए हैं पूछताछ जारी है 2 घंटे से अधिक पूछताछ नहीं की जा सकती है फिलहाल पूछताछ के दौरान उनसे किस तरह से सवाल किए जा रहे हैं इस पर सबकी निगाहें टिकी है अब पूछताछ के बाद मालूम चलेगा क्या जानकारी पूछताछ में आई है

Leave a Reply