ECL कर्मी के घर में बंदूक दिखाकर लूट का प्रयास
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : ईसीएल कर्मी के घर में विश्वकर्मा पूजा के दौरान चोरी हुई थी। अब बदमाशों ने तमंचे से घर लूटने का प्रयास किया। लेकिन ईसीएल कर्मी की सूझबूझ से अपराधियों की मनसा विफल हो गई। जमुरिया के बोगरा इलाके के लोगों ने मंगलवार रात ऐसी ही घटना देखी। घटना के संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौकी के बोगरा सिनेमा हॉल क्षेत्र में रात करीब आठ बजे अपराधियों के एक दल ने ईसीएल कर्मी बिकास गोराई के घर का दरवाजा खटखटाया।




घर के मालिक को अंदर से रुपये लाने को कहते हुए उस पर तमंचा तान दिया । तमंचे देखते ही ईसीएल कर्मी घर में घुस गया और छत पर चढ़कर चिल्लाने लगा। उसकी बेटी ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब बड़ी संख्या में पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, अब घटना की जांच शुरू हो गई है।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी सेंट्रल एसएस कुलदीप, एसीपी सेंट्रल से श्रीमंत बनर्जी जामुरिया थाने के ओसी राहुल देव मंडल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।