Asansol : भुंईया समाज की ऐतिहासिक रैली
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज भुंईया समाज उत्थान समिति की तरफ से आसनसोल के पोलो मैदान से जिला शासक दफ्तर तक एक ऐतिहासिक रैली निकाली गई। इस रैली में भुइयां समाज सहित आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के हजारों हजार की संख्या में लोग शामिल हुए । इसमें बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन समेत तीन विधायक शामिल थे।
इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सींटु भुईयां ने बताया कि ईसीएल, रेल, सेल आदि राष्ट्रीय संसाधन को बनाने में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है लेकिन आज उन्हीं को विस्थापित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इन संस्थानों से हटाने से पहले यह आदिवासी समाज के लोगों को पुनर्वास देना होगा।
उन्होंने कहा कि आज सिर्फ एक बानगी पेश की गई अगर आने वाले समय में आदिवासी समाज की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो लाखों की तादाद में आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कास्ट सर्टिफिकेट प्रदान करने की प्रक्रिया को भी सरल करने की मांग की । उन्होंने साफ कहा कि आदिवासी समाज के लोगों के जीवन को बेहतर करना उनके बच्चों को शिक्षित करना ही उनके संगठन का मकसद है।